दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज रविवार को दतिया जिले ग्राम पचोखरा पहंुचकर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत खेतों में काम करते वक्त दो कृषकों की मृत्यु होने पर चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चैक परिवार वालों को वितरण किये। जिसमें श्रीमती भगवती पत्नि स्व. वनमाली रावत एवं बृजकिशोर झाॅ पुत्र स्व. रामसेवक झा निवासी पचोखरा शामिल है। इस अवसर पर कृषि कल्याण विभाग के उपंसचालक डीएसडी सिद्धार्थ, आरएस पाराशर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकरी, राजकुमार उपाध्याय, डाॅ. राजू त्यागी सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।